देहरादून : स्कूल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, अंदर फंसे थे 700 से 800 बच्चे, सभी सुरक्षित निकाले गए

Dehradun : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के इंदिरा नगर स्थित श्री चैतन्य स्कूल में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। घटना के वक्त स्कूल में लगभग 700 से 800 बच्चे उपस्थित थे। आग लगने का कारण स्कूल के एक कक्ष में हुई विद्युत आपूर्ति में खराबी बताई जा रही है, जिसमें बच्चों के लिए नई स्कूली ड्रेस रखी थी।

मौके पर मौजूद छात्रों में से किसी को भी किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर राहत कार्य शुरू किया गया।

पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था, जो विद्युत उपकरणों के खराब वायरिंग के कारण हुआ। राहत और बचाव कार्य में कोई हताहत नहीं हुआ है। स्कूल प्रशासन ने कहा है कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है कि बच्चे सुरक्षित हैं। स्कूल प्रशासन ने कहा है कि आग लगने के बाद से स्कूल में आपातकालीन व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के उपाए किए जाएंगे।

यह भी पढ़े : Delhi NCR Rain : दिल्ली में शुरू हुई झमाझम बारिश! खतरे के निशान से पार 207 मीटर तक पहुंचा यमुना का जलस्तर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें