
देहरादून। उत्तराखंड आंदोलन के जुझारू और समर्पित नायक विजय जुयाल के आंदोलन यात्रा की अनकही कहानी पर साहित्यकार सुमित्रा जुगलान द्वारा लिखित पुस्तक एक आंदोलनकारी ऐसा भी का विमोचन नगर निगम सभागार में हुआ। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन उमा मंगलम चेरीटेबल संस्था की ओर से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. बीपी नौटियाल, पूर्व विभाग अध्यक्ष नाबार्ड विभाग मुंबई, मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ संजय जसोला कुलपति ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, विशिष्ट अतिथि पदमश्री डॉ माधुरी बड़थ्वाल, डॉ नंद किशोर हटवाल साहित्यकार, वक्ता के रूप में डॉ जगदंबा प्रसाद कोटनाला पुस्तक परिचय महेंद्र सिंह ध्यानी, समारोह का संचालन बीना बेंजवाल ने किया। वहीं सचिव दीपक जुयाल ने उमा मंगलम चेरीटेबल संस्था की ओर से सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।