देहरादून: डीएम ने चार दिन के भीतर कर दिया वादा पूरा, मसूरी मॉल रोड पर जल्द दिखेंगे गोल्फकार्ट

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनसुनवाई में जनमानस के नगर बस सेवा चलाने के अनुरोध पर चौथे ही दिन ही नगर पालिका परिषद की झड़ीपानी, बर्लोगंज, एकेडमी गेट बस सेवा शुरू कर दी।  वहीं एक नई बस का क्रय आदेश जारी कर दिया है।

डीएम के निर्देश पर पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए 4 गोल्फकार्ट के चार दिन में ही आदेश जारी कर दिया है। डीएम ने धरातल पर त्वरित एक्शन, की कार्यप्रणाली को कायम रखा है, डीएम के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मसूरी के प्रयास से बस सेवा सुचारू हो गई है। डीएम के निर्देश पर लाइब्रेरी चौक निर्माण कार्य शुरू हो गया है,

वहीं यातायात  लाईट क्रय करने के लिए कार्यादेश जारी कर दिया है। डीएम के निर्देश पर विद्युत हाइमास्क लोडर कैरिंग वाहन एवं जेसीबी का जैम पोर्टल पर क्रय आदेश जारी कर दिए हैं। टोल बैरियर के लिए 6 पीओएस मशीन के लिए भी कार्यादेश जारी कर दिए हैं। डीएम ने डीटीडीओ को किंग्रेग बिजली कनेक्शन, पेयजल कनेक्शन सुचारू करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है, वहीं शौचालय तुरंत चालू करने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी मसूरी अनामिका ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में ओवर स्पीड नियंत्रण के लिए रम्बल स्टीप के लिए 11 स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं तथा हाथी पांव में पार्किंग के लिए जगह चिन्हित कर ली गई जिस पर कल तक मार्किंग कर ली जाएगी।

सीडीओ ने धान के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्‍तर्गत एवं फसलो की उपज लगाने के लिए तहसील के राजस्व ग्राम नकरौंदा में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने काश्तकार के खेत में जाकर धान के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया गया। जिसमें 43.30 वर्गमीटर त्रिभुजाकार प्लाट में 21.10 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई।

इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह की ओर से राजस्व ग्राम आरकेडियाग्रांट में फसल धान के फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया गया। जिसमें उपज 15.24 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई। जबकि उप जिलाधिकारी हरिगिरी की ओर से राजस्व ग्राम केदारावाला में फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया गया। जिसमें फसल धान की उपज 20.100 किलोग्राम प्राप्त हुई, फसल कटाई प्रयोगों का संपादन क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक एवं राजस्व उप निरीक्षको की ओर से करवाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत