देहरादून: सरकार की सख्ती के बावजूद शराब दुकानों में जारी है ओवर रेटिंग, ग्राहक परेशान

देहरादून: उत्तराखंड सरकार भले ही शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग पर रोक लगाने के लिए तमाम कदम उठा रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। राजधानी देहरादून के रिंग रोड स्थित 6 नंबर पुलिया के पास अंग्रेजी शराब की दुकान पर लगातार ओवर रेटिंग की शिकायतें सामने आ रही हैं।

ग्राहकों का आरोप है कि दुकानदार तय मूल्य से अधिक कीमत वसूल रहे हैं, और नकद भुगतान करने पर रसीद तक नहीं दी जाती। इस पूरे मामले ने न सिर्फ उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ाई है, बल्कि प्रशासन की निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

ग्राहकों ने मौके से ही जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र जोशी को फोन और वॉट्सएप के माध्यम से शिकायत भेजी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे लोगों में व्यवस्था को लेकर आक्रोश है।

क्या बोले आबकारी आयुक्त?

जब इस मामले में आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल से बात की गई, तो उन्होंने कहा”राज्य भर में ओवर रेटिंग को रोकने के लिए दुकानों को डिजिटल किया गया है। आबकारी मुख्यालय से निरीक्षकों को विशेष ड्यूटी पर तैनात किया गया है, ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके।”

हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ग्राउंड लेवल पर अभी भी स्थिति संतोषजनक नहीं है।

प्रशासन की अग्निपरीक्षा

ग्राहकों की लगातार मिल रही शिकायतें यह संकेत देती हैं कि मौके पर निरीक्षण और कड़ी निगरानी की कमी है। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और आबकारी विभाग इस लापरवाही के खिलाफ कब तक ठोस कदम उठाते हैं और उपभोक्ताओं को ओवर रेटिंग से राहत दिलाई जाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें:

यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/

Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल