देहरादून : सीएम धामी ने होमगार्ड जवानों के लिए की 7 बड़ी घोषणाएं

देहरादून। होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जवानों के हित में सात बड़ी घोषणाएं कीं और कहा कि सरकार का लक्ष्य होमगार्ड को अधिक सशक्त और सक्षम बनाना है। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन, बचाव कार्य और कानून-व्यवस्था में होमगार्ड जवान हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे हैं और उनकी सुरक्षा, सुविधाओं और आर्थिक सहायता में लगातार सुधार करना सरकार का दायित्व है।

मुख्यमंत्री की घोषणाएं
सीएम धामी ने कहा कि अब होमगार्ड जवानों को 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे, जिससे उनके पारिवारिक और व्यक्तिगत कामकाज में सुविधा होगी। महिला जवानों को मातृत्व अवकाश की सुविधा भी दी जाएगी। पर्वतीय क्षेत्रों में 9000 फीट से ऊपर तैनात जवानों को पुलिस और एनडीआरएफ की तर्ज पर 200 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसके अलावा, एसडीआरएफ प्रशिक्षण प्राप्त जवानों को 100 रुपये अतिरिक्त भत्ता मिलेगा।

सीएम ने वर्दी भत्ता पुनः शुरू करने की घोषणा की, जिससे सभी जवानों को नियमित लाभ मिलेगा। भोजन भत्ता 100 से बढ़ाकर 150 और प्रशिक्षण भत्ता 50 से बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया। उन्होंने इसे जवानों की क्षमता विकास और बेहतर पोषण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

सीएम की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये घोषणाएं जवानों के साहस, परिश्रम और सेवा भावना का सम्मान हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों और जवानों से अपील की कि वे कानून-व्यवस्था, आपदा प्रबंधन और सार्वजनिक हित के हर कार्य में अपनी भूमिका समर्पण और दक्षता के साथ निभाएं। सरकार हमेशा उनकी कल्याण, सुरक्षा और करियर प्रगति में हर संभव सहयोग करती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें