देहरादून। कांवड़ मेला को लेकर दून पुलिस सतर्क नजर आ रही है। सुरक्षा के मद्देनजर त्रिवेणी घाट परिसर एवं बस अड्डा परिसर में बम डिस्पोजल दस्ता एवं डॉग स्क्वाड के साथ पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु मिलने अथवा किसी व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम अथवा निकटतम चौकी को देने के लिए आमजन को जागरूक किया।
कांवड मेला ड्यूटी को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की ओर से समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्धों की धरपकड के लिए सघन चेकिंग कराये जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को दून पुलिस द्वारा बम डिस्पोजल स्क्वॉड तथा डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ ऋषिकेश त्रिवेणी घाट के आरती परिसर, नाव घाट, आस्था पथ एवं बस अड्डा ऋषिकेश परिसर की दुकानो, बसों व ट्रॉजिट कैंप में सघनता से चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान लोगों को सतर्क रहते हुए किसी भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर तत्काल इसकी सूचना निकटतम पुलिस चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को देने के लिए जागरूक किया गया।
इनसेट- लाखों की ठगी में एक और आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। दूसरे व्यक्ति की भूमि को अपना बताकर लोगों को अपने जाल में फसांकर 60 लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के एक अन्य साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
बता दें कि कोतवाली डोईवाला पर 15 मई को एसआईटी से जांच होने उपरान्त वादी मदन सिंह निवासी लक्ष्मण विहार नकरौन्दा, हर्रावाला का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमे आरोपी उमेश दरमोडा, बॉबी कुमार, प्रमोद रावत, पुष्पा दरमोडा द्वारा षड़यंत्र के तहत मौजा बड़ोवाला डोईवाला में 3080 वर्ग मीटर ग्राम समाज की भूमि को अपना बताकर धोखाधड़ी कर भूमि बेचने के एवज में 58 लाख 90 हजार रूपए हड़प लिए और पीड़ित को जान से मारने की धमकी गई थी।
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड उमेश दरमोडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। षड़यंत्र में शामिल एक अन्य आरोपी बॉबी कुमार निवासी ग्राम बड़ोवाला को डोईवाला से गिरफ्तार किया गया।