देहरादून: कांग्रेसी मंशा की पोल खोलेगी भाजपा: भोला

देहरादून। भाजपा संविधान और आरक्षण समाप्त करने वाली राहुल और कांग्रेसी मंशा की पोल जनपद स्तर पर खोलेगी। लोकसभा सांसद और पार्टी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल ने दलित एवं पिछड़े समाज के अपमान के साथ देश की छवि खराब करने का काम किया है। जिसके लिए उन्हें देश समाज से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

प्रदेश मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल के विदेश में दिए बयान से पुनः साबित हुआ है कि कांग्रेस आरक्षण, संविधान और डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर विरोधी है। राहुल ने आरक्षण समाप्त करने की बात कहकर अपनी और पार्टी की एससी एसटी ओबीसी समाज विरोधी सोच को उजागर किया है। उनका यह बयान बेहद निंदनीय है जो एससी एसटी ओबीसी समाज के अपमान के साथ देश की छवि खराब करने के षड्यंत्र का हिस्सा है।

उन्हें इस कृत्य के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। जबकि दूसरी तरफ भाजपा की बात करें तो वाजपेई सरकार का कार्यकाल हो या वर्तमान में मोदी जी का, हमेशा एससी एसटी ओबीसी समाज और संविधान को मजबूत करने का कार्य किया गया। पत्रकार वार्ता में विधायक खजान दास, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कोली, राष्ट्रीय पदाधिकारी स्वराज विद्वान, भगवत प्रसाद मकवाना, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, कमलेश रमन समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें