देहरादून। डीएवी (पीजी) कॉलेज के विधि विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की ओर से एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन भारत स्काउट एंड गाइड के कैंप कार्यालय, भोपालपानी में किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार ने विधि के जागरूकता शिविर के आयोजन पर प्रकाश डाला और कहा कि जहां अधिकार है वहीं उन्हें अपने दायित्वों का भी बोध होना आवश्यक है। कॉलेज के उपप्राचार्य प्रोफेसर एसपी जोशी ने विधिक जागरूकता शिविर के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ विवेक त्यागी ने बताया कि शिविर में छात्र छात्राओं ने विधि के विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें ताकि क्षेत्र की जनता विधि के सामान्य विषयों का ज्ञान प्राप्त कर सके। छात्रा नेहा नेगी ने महिला सशक्तिकरण विषय पर, पारुल निषाद ने एनडीपीएस एक्ट विषय पर, वैशाली राठौरिया ने कानूनी सेवा कार्यक्रम विषय पर, सोनिया नेगी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति विषय पर, वंशिका कांत ने मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम एवं विकलांगों के कानून एवं अधिकार विषय पर, रितु मिश्रा ने हिंदू विवाह एवं संपत्ति अधिकार विषय पर, प्रियंका ने किशोर अपराध और न्याय व्यवस्था विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम को विभागाध्यक्षा डॉ पारुल दीक्षित, डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ जे एस चांदपुरी, डॉ रीता पांडे, डॉ हरप्रीत कौर, डॉ अपूर्व मावई, डॉ प्रतिमा सिंह और डॉ ज्योति सेंगर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर डीएस त्रिपाठी, अनिल श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।