
जौलीग्रांट(देहरादून) : देहरादून एयरपोर्ट के लिए विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस नए शेड्यूल के तहत विभिन्न विमानन कंपनियों को 11 शहरों के लिए कुल 30 उड़ानों की मंजूरी दी गई है। यह विंटर शेड्यूल 26 अक्टूबर से प्रभावी होकर अगले वर्ष 28 मार्च तक लागू रहेगा, जिसके बाद समर शेड्यूल जारी किया जाएगा।
नए शेड्यूल के अनुसार, इंडिगो को सबसे ज्यादा 18 उड़ानों की अनुमति मिली है, जबकि एअर इंडिया की 9, एलायंस एअर की 2 और एअर इंडिया एक्सप्रेस की 1 उड़ान को मंजूरी दी गई है। इस प्रकार, इंडिगो एक बार फिर देहरादून एयरपोर्ट से सबसे अधिक उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइन बनी हुई है।
हालांकि इस बार के शेड्यूल में कोई नया शहर या नई एयरलाइन शामिल नहीं की गई है। कुल 18 उड़ानों में से चार फिलहाल संचालित नहीं हो रही हैं, जबकि बाकी उड़ानें वर्तमान में समर शेड्यूल के तहत चल रही हैं। विंटर सीजन में सभी उड़ानें नए समयानुसार संचालित होंगी।
पिछले विंटर शेड्यूल में कुल 33 उड़ानों की अनुमति मिली थी, जिसमें फ्लाई बिग की पिथौरागढ़ उड़ान भी शामिल थी, लेकिन फिलहाल फ्लाई बिग की सेवाएं बंद हैं। उस समय अयोध्या और अमृतसर जैसे शहर भी जोड़े गए थे, मगर इस बार कुमाऊं मंडल या किसी अन्य नए शहर को शामिल नहीं किया गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि आगामी समर शेड्यूल में कुछ नए शहरों के लिए उड़ानें शुरू की जा सकती हैं।










