देहरादून: एसटीएफ की गिरफ्त में अवैध कॉल सेंटर संचालित करने वाले आरोपी का भंडाफोड़

देहरादून। अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित कर लोगों से धोखाधडी करने वाले पांच आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए संचालन से संबंधित उपकरण बरामद किये गए। गिरोह के सभी आरोपी दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं

जिनके तार देश के अन्य राज्यो से भी जुड़े हुए हैं। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए स्वंय को माइक्रोसॉफ्ट एंव एप्पल जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियों का अधिकारी बताकर आरोपी यूएसए तथा कनाडा के नागरिको के सिस्टम में पॉप अप मैसेज भेज भेजकर पोर्न हर्ब आदि वैबसाइट होने की बात कहकर व उनके बैंक खातो में गड़बड़ी होने का झांसा देकर मदद के नाम पर धोखाधड़ी से धनराशि प्राप्त करते थे।

एसएसपी एसटीएफ ने ये भी बताया की गोपनीय माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि सहस्त्रधारा रोड स्थित एक निजी प्लैट में कुछ युवको द्वारा अवैध रुप से कॉल सेंटर चलाकर यूएसए व कनाडा के नगारिकों को भ्रमित कर धोखाधड़ी की जा रही है। जिस पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सहस्त्रधारा रोड स्थित फ्लैट पर छापामारी की गयी तो आरोपी मौके से फरार हो गए।

आरोपियों के शहर देहरादून से बाहर भागने की सूचना पर दो आरोपियों को चौकी जोगीवाला बैरियर पर पकड़ कर आरोपियों से पूछताछ की तो मौके पर मौजूद गौतम व तनिष्क ने बताया कि हम लोग अपने अन्य 3 साथियों के साथ मिलकर काफी समय से दून में ही कॉल सेंटर संचालित कर रहे हैं।

आरोपियों का कॉल सेंटर का संचालन कर दिल्ली व हरियाणा मैं बैठे अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर धोखाधड़ी के अपराध को अंजाम दिया जा रहा था। मौके से पुलिस टीम को 3 लैपटॉप, 2 मोबाइल फोन, 2 वाई-फाई राऊटर व अन्य उपकरण बरामद हुए। संसाधनो को तकनीकि रुप से चेक किया गया तो संसाधनो में काफी मात्रा में कॉल सेंटर संचालन व विदेशी नागरिको से धोखाधड़ी करने संबंधी साक्ष्य प्राप्त होने पर आरोपियों के विरुद्व थाना साइबर क्राईम पर मुकदमा दर्ज किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ देहरादून में संचालित किया जाना स्वीकार किया व बताया कि चंडीगढ़ पुलिस द्वारा उनके एक साथी नदीम को गिरफ्तार किये जाने पर उनके द्वारा देहरादून छोड़ना बताया। उसके कॉलों में विदेशी नम्बरों का होना पाया गया है। साथ ही कुछ लेपटॉपो पर अलग-अलग एप्लीकेशन के माध्यम से पैसो के लेने देने से संबंधित विवरण प्राप्त हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें