
Rajnath Singh : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात के भुज का दौरा करेंगे, जहां वे रुद्र माता और वायु सेना स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इस दौरे के दौरान वे भारतीय सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों का मूल्यांकन भी कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि सैन्य टकराव के दौरान पाकिस्तान ने बार-बार भुज को निशाना बनाकर ड्रोन भेजे थे, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन प्रयासों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया था।
दो दिवसीय इस यात्रा के दौरान, रक्षा मंत्री भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र का भी दौरा करेंगे। उनका उद्देश्य क्षेत्र में भारतीय सशस्त्र बलों की तैनाती और तैयारियों का जायजा लेना है। साथ ही, पाकिस्तान की हालिया असफल ड्रोन घुसपैठ के बाद सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता का भी मूल्यांकन किया जाएगा।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव के दौरान पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन का इस्तेमाल कर भारत के भुज क्षेत्र को निशाना बनाने का प्रयास किया था। भारतीय सुरक्षा बलों ने वायु रक्षा प्रणालियों की मदद से इन हमलों को विफल कर दिया, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा को मजबूत किया गया। रक्षा मंत्री का यह दौरा इस संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि वह क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक कदमों का निर्देश दे सकते हैं।
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा