
नई दिल्ली : केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बड़ा बयान देते हुए साफ कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने हमलावरों का धर्म नहीं, बल्कि कर्म देखकर दिया। उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए आतंकियों के खात्मे को न्यायसंगत और दृढ़ संकल्प का प्रतीक बताया।
पहलगाम हमला और भारत का जवाब
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। हमले के तुरंत बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सटीक और तेज कार्रवाई कर आतंकियों को अंजाम तक पहुंचाया। इस ऑपरेशन की चर्चा अब न केवल सुरक्षा हलकों में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है।
रक्षा मंत्री ने कहा, आतंकियों ने मान लिया था कि भारत चुप बैठ जाएगा, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री का संकल्प था कि जवाब सटीक और निर्णायक होगा। हमने ठान लिया था कि हम उनका धर्म पूछकर नहीं मारेंगे, बल्कि उनके कर्म देखकर उन्हें सजा देंगे।
रामायण से मिली सीख
राजनाथ सिंह ने घटना को रामायण के एक प्रसंग से जोड़ा। उन्होंने कहा, जब रावण ने माता सीता का अपहरण किया और हनुमान जी लंका पहुंचे, तो रावण के सैनिकों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। हनुमान जी ने उत्पात मचाया और जिन लोगों ने हमारे लोगों को मारा, उन्हें ही मारा। माता सीता ने पूछा – हे हनुमान! आपने इतना उत्पात क्यों मचाया?’ तब हनुमान जी ने उत्तर दिया जिन मोहि मारा, तिन माई मारे।
रायसेन में भूमि पूजन समारोह
रक्षा मंत्री मध्य प्रदेश के रायसेन में बीईएमएल BEML की नेक्स्टजेन रोलिंग स्टॉक फैक्ट्री ‘ब्रह्मा’ के भूमि पूजन समारोह में पहुंचे थे। यह परियोजना भविष्य में रेल कोच और आधुनिक उपकरण निर्माण का केंद्र बनेगी।
उन्होंने कहा, यह यूनिट न केवल देश की औद्योगिक क्षमता को बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार, कौशल प्रशिक्षण और तकनीकी विकास का केंद्र बनेगी।
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत
राजनाथ सिंह ने 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रक्षा क्षेत्र में हुए बदलावों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, पहले जो हथियार हम विदेशों से खरीदते थे, अब वही हम भारत में बना रहे हैं। भारत का रक्षा निर्यात आज 24,000 करोड़ रुपए सालाना के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुका है।
दुनिया को स्पष्ट संदेश
रक्षा मंत्री ने दो टूक कहा, हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे भी नहीं।
बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद