दीनू उपाध्याय सिंडिकेट का दीपक जादौन भेष बदलकर अदालत में हाजिर

– पुलिस को चकमा देकर अदालत ने कियाआत्म-समर्पण

  • पुलिस से बचने के लिए पगड़ी का इस्तेमाल करने से सिख समाज में रोष

भास्कर ब्यूरो
कानपुर। दीनू उपाध्याय सिंडिकेट के सबसे खास शागिर्द दीपक जादौन ने खाकी वर्दी की आंखों में धूल झोंकते हुए अदालत में आत्म-समर्पण कर दिया। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए दीपक जादौन ने पगड़ी पहनकर सरदार का रूप धारण किया था, इस कारण उसे पहचानने में कचहरी में मुस्तैद पुलिस को दिक्कत हुई। दूसरी ओर कानून के शिकंजे से बचने के लिए पगड़ी का इस्तेमाल करने के कारण सिख समाज में रोष है। सिख संगठन अब दीपक जादौन के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में हैं। संगठनों का कहना है दीपक जादौन की इस हरकत से सिख समाज की पवित्र पगड़ी का अपमान हुआ है।

गौरतलब है कि पिंटू सेंगर की हत्या के मामले में सोनभद्र जेल में बंद दीनू उपाध्याय सिंडिकेट के सदस्यों रवि पाण्डेय और दीपक जादौन के खिलाफ बीत सप्ताह पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की है। इससे पूर्व पुलिस ने इनके घर पर कार्रवाई काे लेकर कुर्की का नोटिस चस्पा किया था। रवि का घर नजीराबाद थानाक्षेत्र के भदौरिया चौराहे के पास है, जबकि दीपक दक्षिण शहर में बर्रा इलाके में रहता है।

शहर में कुछ दिनों पहले कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने साक्ष्यों के आधार पर कथित अधिवक्ता दीनू उपाध्याय को गिरफ्तार किया था। उसके बाद दीनू के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस को कई शिकायतें मिली थीं। शिकायतों के आधार पर दीनू के ऊपर से पांच से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए थे। मौजूदा समय में आरोपी दीनू उपाध्याय सोनभद्र जेल में बंद है। दीनू पर कार्रवाई के दौरान ही पुलिस को इस बात के भी ठोस प्रमाण मिले थे कि आरोपी दीपक जादौन ने कई जमीनों पर कब्जा करने के दौरान दीनू का साथ दिया था, हालांकि, पुलिस अभी तक दीपक को पकड़ नहीं सकी थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें