
नागपुर. तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहर बरपाते हुए हैट्रिक सहित छह विकेट लेकर बंगलादेश को तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रविवार को 144 रन पर ढेर कर दिया और भारत ने यह मुकाबला 30 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
Innings Break!
A fluent 52 from @klrahul11 followed by a quick-fire 62 by @ShreyasIyer15 propel #TeamIndia's total to 174/5.
Live – https://t.co/VZl9R87hn5 #INDvBAN pic.twitter.com/LwQXeHaUTz
— BCCI (@BCCI) November 10, 2019
चाहर ने टी-20 इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में मात्र सात रन देकर छह विकेट झटके और भारत को सीरीज जीत दिलाने के साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच भी बन गए। चाहर का अच्छा साथ दिया शिवम दुबे ने जिन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 30 रन पर तीन विकेट लिए। चाहर ने टी-20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के सातवें गेंदबाज भी बन गए हैं।
A look at the Playing XI for #TeamIndia.
Manish Pandey IN place of Krunal Pandya. pic.twitter.com/ogpNlT2TH5
— BCCI (@BCCI) November 10, 2019
चाहर का अच्छा साथ दिया शिवम दुबे ने जिन्होंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 30 रन पर तीन विकेट लिए। चाहर ने टी-20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के सातवें गेंदबाज भी बन गए हैं।















U19 एशिया कप फाइनल: भारत-पाकिस्तान आमने-सामने, कुछ ही देर में खेल की शुरुआत