बिहार में फिर आसमान से बरसी मौत : बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत, समस्तीपुर में 8 और पटना में 5 लोगों ने गवाई जान 

पटना. बिहार में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई। समस्तीपुर में बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हुई। कटिहार में छह लोगों की मौत वज्रपात के चलते हुई। पटना के दुल्हिन बाजार में वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई। इसी तरह पूर्वी चंपारण में चार और शिवहर में दो व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई। 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात के लिए अलर्ट जारी किया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक आनंद शंकर ने कहा है कि अगले 48 घंटे तक राज्य के अधिकतर हिस्से में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। उन्होंने किसानों और आम लोगों से अपील किया है कि वे इस दौरान जहां तक संभव हो खुले में जाने से बचें। आकाश में बिजली चमके या फिर ठनका गिरने की आवाज आए तो पक्के मकान में शरण लें। 

मौसम विभाग के अनुसार भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, सहरसा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत 13 जिलों में शाम 7 बजे तक बारिश और वज्रपात की संभावना अधिक है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें