रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा डबल तोहफा, CM डॉ. यादव आज 1250 और 250 रुपये देंगे नेग

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज श्योपुर के विजयपुर से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेशभर की लगभग 1 करोड 29 लाख लाडली बहनाओं के बैंक खातों में 1897 करोड की राशि का करेंगे अंतरण…

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा आज मुझे प्रसन्नता है कि आज एक साथ 25 हजार से अधिक स्थानों पर सिंगल क्लिक के माध्यम से 250 रुपए रक्षाबंधन के मौके पर और लाडली बहना प्रतिमाह के 1250 रुपए मिलाकर कुल 1500 रुपए बहनों को उनके खाते में मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा मेरी ओर से बहनों को बहुत-बहुत बधाई। उनका प्रेम और स्नेह हमें सदैव मिलता रहे… जब 19 तारीख को बहनें अपने भाई को तिलक लगाएंगी तो मैं समझूंगा कि मुझे तिलक लग जाएगा…”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें