युवक पर घात लगाकर जानलेवा हमला, हालत गंभीर

दबंगों के हमलें में घायल जावेद अली

जयसिंहपुर-सुलतानपुर

पुरानी रंजिश में रविवार सुबह शौच के लिए निकले युवक को विपक्षियों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। हल्ला गुहार पर पहुंचे स्थानीय लोगो को देख हमलावर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया। जहा घायल की हालत नाजुक देख चिकित्सको ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की मां की तहरीर पर पुलिस मामले की जांचकर विधिक कार्यवाही में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोप है कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मदुरी गांव निवासी जावेद अली पुत्र गुलजार बीती शाम करीब 6 बजे गांव के बाहर शौच के लिए गया था। जहां पुरानी रंजिश को लेकर पहले से घात लगाए बैठे गांव के जमील पुत्र रफीक और सफीक पुत्र याकूब ने जावेद पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। हल्ला गुहार पर स्थानीय लोगो के पहुंचते ही हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घायल जावेद को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार भेजवाया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर, घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल युवक की मां ने पूरी घटना की तहरीर गोसाईगंज थाने में देकर उचित कार्यवाही की मांग की है। इस बाबत बात करने पर गोसाईगंज थाना इंचार्ज संदीप राय ने बताया कि इस घटना के संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है और न ही कोई तहरीर मिली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन