सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा। जिले में बीती रात समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव लाल, चन्द्र गौतम पर गोण्डा शहर से अपने गांव झौहना कटरा रोड से जा रहे थे तभी रास्ते में चंदवतपुर घाट के पहले देसी शराब दुकान के पास अराजक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गए। उनके साथ के ही दिलीप मौर्य उनके गाड़ी पर लादकर गोंडा मेडिकल कॉलेज ले गए इमरजेंसी उनका उपचार कराया गया।

घटना रात नौ बजे की बताई जा रही है थाना देहात कोतवाली पुलिस को घायल व्यक्ति लालचंद गौतम ने सूचना दी देहात कोतवाल पहुंचे और घटनास्थल पर भी गए वहां देसी शराब की दुकान पर सेल्समैन से भी घटना के बारे में जानकारी ली। पूर्व विधायक व सपा नेता मकसूद खान, सपा नेता विनोद शुक्ला सपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे।

सपा के जिला अध्यक्ष अरशद हुसैन ने मीडिया से बात करते हैं बताया कि हमला करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जाए। सपा नेता लालचंद गौतम ने मीडिया से की बात उन्होंने कहा मेरे ऊपर फायरिंग की गई है और लाठी डंडे से हमला किया गया है। देहात कोतवाल संजय सिह ने बताया कि अज्ञात के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई