कोर्ट जा रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी

महराजगंज। जिले में रोज की तरह न्यायालय जा रहे अधिवक्ता के ऊपर पर प्राण घातक हमला करने मामला प्रकाश में आया है। वही घायल अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के जानकारी के मुताबिक पनियरा थाने के अनंतपुर मोथई निवासी शैलेन्द्र कुमार मौर्य सोमवार की सुबह अपने घर से न्यायालय के लिए निकले थे। इस दौरान चेहरी फार्म के पास बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उनके ऊपर रॉड से हमला किया।

इस हमले में शैलेन्द्र कुमार गम्भीर रूप से घायल होते हुए गिर पड़े। बताया जाता है कि हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। स्थानीय लोगो द्वारा घायल अवस्था में अधिवक्ता को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें