पनियरा/महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआचांप के महुआपार टोले पर बुधवार की शाम एक तेईस वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में घर में कुण्डे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत कुआंचाप के महुआपार टोला निवासी विरेंद्र निषाद पुत्र नेती निषाद का शव उसके घर में छत के कुण्डे से लटकता मिला। बताया जा रहा है कि मृतक युवक विरेंद्र हैदराबाद में रहकर वही पर पेंटिंग का काम करता था।अभी कुछ दिन पहले हैदराबाद से कमा कर घर आया था। उसका पिता एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। उसकी पहली पत्नी का मौत हो चुकी है। उसने दूसरी शादी की है। मृतक पहली पत्नी का औलाद था।
चर्चाओ की माने तो परिजन देर शाम आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे कि इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। वही इस मामले में पूछे जाने पर पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।