दो दिन से लापता किसान का कुएं में मिला शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा व छानबीन में जुटी

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर में किसान का शव कुएं में मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। किसान पिछले दो दिन से लापता था, परिजन खोजबीन में जुटे हुऐ थे। मंगलवार को शव कुएं के पानी में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। किसान पुष्पेंद्र (40वर्ष) पुत्र तुलाराम निवासी हसनपुर खेती बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह रविवार शाम को घर से फावड़ा लेकर खेत पर जाने को कहकर गये थे, मगर देर रात भी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। खेत व ओरपास,उ रिश्तेदारी, मित्रों आदि के यहां भी पूछताछ की मगर कोई पता नहीं चल सका। परिजन आज सुबह जब अपने खेतों पर चारों तरफ पुष्पेंद्र को ढूंढ रहे थे तभी उनकी नजर खेत स्थित कुएं पर पड़ी। कुएं में पुष्पेंद्र का शव तैर रहा था।  वहीं मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि पुष्पेंद्र बेमौसम बारिश से फसल में नुकसान को लेकर परेशान था व उस पर लोन भी बताया जा रहा है जो पिताजी की मौत के बाद उसके नाम आ गया था। जिससे वह मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था। इंस्पेक्टर नौहझील प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि पुष्पेंद्र का शव अपने खेत पर स्थित कुएं में मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी कर छानबीन की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें