
[ फाइल फोटो ]
अमेठी । शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मजरे जैतपुर निवासी शिवम सिंह भदौरिया (27) का शव आज सुबह पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन माैके पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल पर जांच करते हुए शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है।
घटना काे लेकर थाना पुलिस का कहना है कि एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला है। परिजनों ने आरोप लगाया है उसके आधार पर जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।