संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, क्षेत्र में मची सनसनी

निघासन/लखीमपुर । कोतवाली निघासन के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सहते पुरवा गाँव के समीप एक पेड़ पर 35 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता मिला। म्रतक की पहचान रामस्वरूप के पुत्र रामू के रूप में कई गई है। घटना की सूचना पाते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची निघासन कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में निघासन कोतवाली प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

शव का इस तरह मिलने से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिवारजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर किसी अन्य कारण से मौत हुई है। मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाने पर ही ही पता चल पाएगा।पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन