संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला किशोरी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

  • स्वजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

खागा, फतेहपुर । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर मजरे सैमौरी गांव से बीती सुबह रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकली एक लगभग 17 वर्षीय किशोरी ने बुद्वन गांव के महन्ना ऊसर जंगल मे स्थित पोल्ट्री फार्म के अंदर सन्दिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के स्वजनों ने आत्महत्या की आशंका जाहिर की है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर मजरे सैमौरी गांव निवासी रामसजीवन की लगभग 17 वर्षीय पुत्री शायना बीती सुबह घर से रिश्तेदारी जाने के लिए निकली थी, जो वहाँ नहीं पहुंची, जिसकी तलाश में स्वजन जुटे थे, जो युवती की तलाश में कोतवाली क्षेत्र के पड़ोसी गांव बुद्वन पहुंचे, जहां उन्होंने गांव के किनारे स्थित महन्ना ऊसर जंगल स्थित एक निजी पोल्ट्री फार्म के अंदर किशोरी को फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा।

स्वजन स्तब्ध रह गये, जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी, फार्म के अंदर किशोरी के फांसी के फंदे से लटकने की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई, घटना स्थल पर लोगो का मजमा लग गया, स्वजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतका के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किशोरी के फांसी लगाने की कोई सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई, जबकी ग्रामीणों के बीच मृतका का लम्बे अर्से से फार्म के ही एक मजदूर से प्रेम प्रसंग चलने व पूर्व में भी कई बार उसके कथित प्रेमी के साथ भागकर फार्म में पहुंचने व उसके साथ प्रेमालाप व रंगरेलियां मनाते हुए किशोरी के स्वजनों द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने व दोनों प्रेमी युगलों की पिटाई करने की चर्चा भी रह रह कर उठती रही, जबकी मृतका के स्वजनों ने ऐसी किसी बात से साफ इंकार किया है, जिन्होंने अज्ञात हत्यारे द्वारा किशोरी को रास्ते से अगवाकर उसकी हत्या कर शव को पोल्ट्री फार्म के अंदर फांसी के फंदे से लटकाए जाने की आशंका जाहिर की है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने घटना की सही वजह पोस्टमार्टम व जांच रिपोर्ट के बाद पता चलने व तहरीर पोस्टमार्टम व जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की बात कही है। फार्म मजदूर व अन्य कर्मी प्लांट से पुलिस को नदारद मिले हैं। वारदात को अंजाम देने को लेकर पुलिस की भी शंका की सुई फार्म मजदूर व मालिक के इर्द गिर्द घूम रही है।

पुलिस फरार फार्म मजदूर व अन्य कर्मियों की सुरागरशी में जुट गई है। किशोरी की मौत की खबर पाकर स्वजनों में कोहराम मच गया, सगे सम्बन्धी व नाते रिश्तेदार रो रोकर बेहाल रहे। मामले के बावत कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतका के स्वजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, घटना की जांच की जा रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, घटना की सही वजह पोस्टमार्टम व जांच के बाद स्पष्ट होगी, जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर