
महराजगंज। खबर यूपी के महराजगंज से जहा पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां 29 वर्षीय धर्मात्मा निषाद का शव घर में फंदे से लटकता मिला। मृतक पिछले कई सालों से एक पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुका है और पार्टी के ही बड़े नेताओं पर उसके खिलाफ षड्यंत्र रचकर उसे परेशान करने का लिखित आरोप अपने फेसबुक पर पोस्ट पर डाला है। घटना स्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है और लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
मौके पर प्रभारी निरीक्षक पनियरा भी मय फोर्स के साथ पहुंचे है। मृतक संतकबीरनगर नगर जनपद के मेहदावल विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए विगत कई साल से वहां क्षेत्र भी बना रहा था। मृतक की फेसबुक पोस्ट के मुताबिक मै अपनी क्षमता से उपर लोगों की मदद करने का प्रयास किया। जिससे मेरे राजनैतिक व सामाजिक दुश्मन बने। फिर भी मैंने समाज के शोषित, वंचित व निर्बलों की लड़ाई लड़ता रहा। इस बीच मुझे कई फर्जी मुकदमें भी झेलने पड़े और जेल भी जाना पड़ा।
वह एक पार्टी से जुड़कर विभिन्न पदों पर कार्य किया और चुनाव के दौरान चालिस पचास जिलों में पार्टी व संगठन का कार्य भी किया। जिस कारण मेरी लोकप्रियता बढ़ती गई तो पार्टी के बड़े जनप्रतिनिधि व उनके दो जनप्रतिनिधि बेटों में बेचैनी बढ़ने लगी। उक्त लोगों ने षड्यंत्र कर मुझे कमजोर करने व मेरे युवा साथियों को भड़काने, प्रलोभन देने और फर्जी मुकदमों में फंसाने का प्रयास करने लगे।
उसने एक अन्य पार्टी के बड़े जनप्रतिनिधि पर भी षड्यंत्र में शामिल होकर साजिश रचने का आरोप लगाया है। उसने अपने समाज के लोगों से भी ऐसे नेताओं से जो अपने समाज के लोगों का शोषण कर रहे हैं,सजग व सावधान रहने की बात लिखी है। उसने शुरू में मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया। यह आखिरी संदेश है और अंत में मुझे माफ करना मां, पत्नी,अंजली, भैया, दीदी लिखा है।











