22 दिन बाद मिला 19 वर्षीय युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी

  • दोस्त ने हत्या कर नहर में फेंका था शव
  • बहन से बात करने से करता था मना

बाराबंकी। जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में हत्या कर फेंका गया 19 वर्षीय अंकुल रावत का शव पुलिस ने 22 दिन बाद बरामद कर लिया है। इस मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। आपको बता दें कि अंकुल रावत की हत्या उसके दोस्त ने की थी, क्योंकि वो उसकी मोहब्त में कांटा बन रहा था। हत्यारोपी मृतक की बहन से बात करता था, जिस पर उसे एतराज था।

अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को देवा कोतवाली क्षेत्र के मलूकपुर के राजबिन्द रावत ने अपने पुत्र अंकुल रावत उम्र करीब 19 वर्ष के 6 जनवरी से गुमशुदा होने के सम्बन्ध में देवा थाने पर गुमशुदगी पंजीकृत कराई गई थी।

एसडीआरएफ टीम लगातार नहर में शव की तलाश की रही थी तथा 13 जनवरी को थाना देवा पर ललित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें देवा पुलिस ने उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्त देवा थाना क्षेत्र के मलूकपुर के ललित रावत पुत्र रामनरेश रावत को दिनांक 14 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

देवा पुलिस टीम द्वारा नहर का पानी कम होने पर परिजनों को साथ में लेकर नहर के किनारे-किनारे शव की तलाश की जा रही थी। जिसके क्रम में 28 जनवरी को उक्त मृतक अंकुल रावत का शव मसौली क्षेत्रान्तर्गत मल्लपुर गांव के शारदा सहायक नहर में मिला है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आपको बता दें कि मृतक अंकुल उपरोक्त की गांव के ही ललित रावत पुत्र रामनरेश उम्र करीब 26 वर्ष से दोस्ती थी। ललित द्वारा अंकुल की बहन से बातचीत करने का मृतक अंकुल विरोध करता था। 6 जनवरी की शाम को ललित रावत ने अंकुल रावत के साथ बैठकर शराब पिया तथा खाना खाया। वापस लौटते समय अंकुल को ग्राम भैसुरिया थाना फतेहपुर के पास शारदा सहायक नहर पर ले जाकर उसके सिर पर पीछे से ईंट मार कर उसे नहर में धक्का दे दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें