संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला महिला और बेटी का शव, जांच में जुटी पुलिस

जालौन । उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित अजनारी रोड रेलवे क्रासिंग के पास घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को एक महिला और उसकी सात साल बच्ची की लाश मिली है। परिजनों ने ससुरालियों पर जहर देकर दोनों को मारने का आरोप लगाया है।

पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। उरई कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले अश्वनी की पत्नी प्रियंका और उसकी बेटी का शव कमरे में मिला है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज के खातिर ससुरालियों ने जहर देकर उनकी बेटी और बच्ची को मारा है।

इस मामले में पहले भी दहेज की मांग हुई थी, जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद दोनों परिजनों में राजीनामा हो गया था। मामला थोड़े दिन शांत ​रहा फिर ससुरालीजन बेटी को दहेज के प्रताड़ित करने लगे थे। आशंका है कि इसी वजह से उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी का कहना है कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, साक्ष्य संकलित किए हैं। घटना की जानकारी की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन