
हरदोई। सांडी विकास खंड में ग्राम पंचायत सचिवों के द्वारा ड़यूटी में लापरवाही करने पर खंड विकास अधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया है। कार्यदिवस में लाइव लोकेशन न भेजने पर बीडीओ ने सात ग्राम सचिवों का स्पष्टीकरण तलब करते हुए उनका वेतन बाधित किया है। बीडीओ के द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
खंड विकास अधिकारी ने बताया कई ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी दिशा निर्देशों की अवहेलना कर मनमानी कर रहे हैं। ऐसे में विकास योजनाओं की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और विभाग की छवि धूमिल हो रही है। बीते दिनों प्रतिदिन प्रातः 11 से 12 बजे तक ग्राम पंचायत क्षेत्र से लाईव लोकेशन उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, इसके बाद भी ग्राम पंचायत अधिकारियों अमित कुमार, गिरिन्द कुमार वर्मा, राजेश कुमार मिश्रा, श्यामकुमार गौतम, देशराज, रविन्द्र कुमार और अरविन्द कुमार ने लाइव लोकेशन नहीं भेजी।
लाईव लोकेशन साझा न करने, इसकी जानकारी दूरभाष पर न दिए जाने, की गई लापरवाही को शिथिलता मानते हुए जिला विकास अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए इन सभी सचिवों का अक्टूबर माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। सभी दोषी सचिवों से तत्काल स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने को भी कहा गया है। निर्देशों का अनुपालन न करने पर आरोप पत्र गठित कर विधिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है।