दिल्ली में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है।
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कुल 279 पदों पर भर्ती निकाली है।
इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 11 जून से शुरू होगी और इसके आवेदन की आखिरी तारीख 10 जुलाई है।
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार DDA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्ती होगी?
असिस्टेंट डायरेक्टर (लैंडस्केप) के एक पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 220 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिक या मेकेनिकल) के 35 पद, प्रोग्रामर के दो पद, जूनियर ट्रांसलेटर के छह पद, प्लॉनिंग असिस्टेंट के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल 279 पदों में से 118 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं।
इसी तरह 31 पद EWS, 38 पद SC, 18 पद ST, 74 पद OBC और 12 पद दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
असिस्टेंट डायरेक्टर (लैंडस्केप) : इस पद से संबंधित डिग्री होना अनिवार्य है।
जूनियर इंजीनियर (सिविल) : मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिक या मेकेनिकल) : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिक या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
प्रोग्रामर : कंप्यूटर में स्नातक डिग्री।
जूनियर ट्रांसलेटर : हिंदी या अंग्रेजी विषय के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।
प्लॉनिंग असिस्टेंट : प्लानिंग या आर्किटेक्चर में डिग्री होना अनिवार्य है।
शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों को विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन का इंतजार करना होगा।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
नोटिफिकेशन के अनुसार, DDA ने कहा है कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों का ऑनलाइन टेस्ट 1 सितंबर से 30 सितंबर, 2022 के बीच किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए DDA की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाएं।
अब उम्मीदवार होमपेज पर ‘Jobs’ सेक्शन में जाएं और इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
अब अपनी शैक्षणिक योग्यता और मांगे गए अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।