युवकों को डीसीएम ने रौंदा : एक की मौत, एक गंभीर घायल, चालक फरार

लखीमपुर खीरी। जिले में भीरा क्षेत्र से दो युवक बाइक पर पीलीभीत से दवा लेकर वापस लौट रहे थे। कठिना पुलिया पर शाम 5 बजे एक अज्ञात डीसीएम से उनकी बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई।

हादसे में बाइक सवार नीरज (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथी व्यास मणि (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों चूरा टांडा, थाना भीरा, जिला लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे।सूचना मिलते ही डायल 112 पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने 108 एंबुलेंस को बुलाकर दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। व्यास मणि का इलाज जारी है। खुटार और मैलानी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। खुटार पुलिस फरार डीसीएम चालक की तलाश कर रही है। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और उनकी हालत बेहद दुखद थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर