
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को मुरादाबाद के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। सावन माह के मद्देनजर उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कांवड़ियों की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए सभी 75 जिलों में व्यापक इंतजाम किए हैं।
राहुल गांधी पर तीखा हमला
केशव मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जमानत पर हैं और उन्हें जेल की याद सता रही है। जिस दिन कोर्ट उनकी जमानत रद्द करेगा, सजा भी सुनिश्चित हो जाएगी।” उन्होंने कांग्रेस की लगातार चुनावी हार पर तंज कसते हुए कहा कि पार्टी बौखलाहट में है और पूरा नॉर्थ-ईस्ट अब भाजपा व उसके गठबंधन के कब्जे में है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा पर राहुल की टिप्पणी को मौर्य ने कांग्रेस की हताशा का प्रतीक बताया।
आज़म खान पर गंभीर आरोप
पूर्व मंत्री आज़म खान पर मौर्य ने तीखा प्रहार करते हुए कहा, “मुजफ्फरनगर से बनारस तक जितने भी दंगे हुए, उनके पीछे आज़म खान का हाथ था। अखिलेश यादव की सरकार में आज़म खान का ही चाबुक चलता था।” उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी कटाक्ष किया और उनके शासनकाल को आलोचना का निशाना बनाया।
प्रदेश अध्यक्ष की चर्चा पर जवाब
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में अपने नाम की चर्चा पर मौर्य ने स्पष्ट किया, “चाहे प्रदेश अध्यक्ष हो या राष्ट्रीय अध्यक्ष, वह भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता ही होगा।” उन्होंने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।
गीता, कुरान और बाइबिल पर बयान
उत्तराखंड सरकार द्वारा स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ाने की पहल का स्वागत करते हुए मौर्य ने कहा, “उत्तर प्रदेश में इस पर अभी विचार नहीं हुआ है, लेकिन जहां अच्छा काम हो रहा है, उसकी सराहना होनी चाहिए।” सपा के एक पूर्व सांसद द्वारा स्कूलों में कुरान और बाइबिल पढ़ाने की मांग पर उन्होंने कहा, “गीता का उद्देश्य संपूर्ण मानवता को दिशा देना है, जबकि कुरान और बाइबिल विशिष्ट धर्मों के ग्रंथ हैं। इनके उद्देश्यों में स्पष्ट अंतर है।”
कांवड़ यात्रा पर विशेष ध्यान
सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर मौर्य ने कहा कि सरकार ने कांवड़ियों की सुरक्षा, आवास और यातायात के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कांवड़ यात्रा सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो।”
डिप्टी सीएम के इन बयानों ने एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। उनके तीखे बयान विपक्षी दलों के लिए चुनौती बन सकते हैं, जबकि गीता और कांवड़ यात्रा जैसे मुद्दों पर उनकी टिप्पणियां सांस्कृतिक और धार्मिक मसलों पर सरकार के रुख को दर्शाती हैं।
ये भी पढ़ें:
अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/
अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/