लखनऊ एयरपोर्ट से 5 महीने तक द‍िन की उड़ानें रद्द : रोजाना 80 फ्लाइट्स होंगी प्रभावित, जानें एयरलांइस की शेड्यूल

लखनऊ । एयरपोर्ट पर रनवे मरम्मत के चलते 1 मार्च से 15 जुलाई तक दिन में उड़ानें बंद रहेंगी, और केवल रात में ही फ्लाइट्स लैंड और टेक ऑफ कर पाएंगी। यह कदम रोजाना लगभग 80 फ्लाइट्स को प्रभावित करेगा, जिससे करीब 20,000 यात्रियों के टिकटों का पैसा रिफंड किया जाएगा। एयरलाइंस को अब अपनी उड़ानों का समय बदलने या रद्द करने का निर्णय लेना पड़ेगा।

इसके साथ ही, इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या कम हो जाने से कानपुर एयरपोर्ट को लाभ मिलेगा, क्योंकि कुछ उड़ानें वहां से भी चलाई जा सकती हैं। हालांकि, इससे किराया भी बढ़ सकता है, जैसे कि दिल्ली-लखनऊ रूट पर किराया 6000 रुपए तक पहुंच सकता है। रनवे की मरम्मत और आधुनिकीकरण के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी, और यह काम लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जा रहा है।

नागरिक उड्‌डयन महानिदेशालय से मिली मंजूरी –

लखनऊ एयरपोर्ट को नागरिक उड्‌डयन महानिदेशालय यानी DGCA से सोमवार को ही उड़ान बंद करने की मंजूरी मिली है। इसी वजह से मार्च में दिन के समय एयरलाइंस की वेबसाइट पर फ्लाइट भी नहीं शो हो रही। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया, पिछले साल अक्टूबर माह में यह प्रस्ताव बना था। लेकिन, तब एयरलाइन ऑपरेटर के विरोध पर काम रोक दिया गया। ऑपरेटर्स का कहना था कि दिन में रनवे बंद होने से उनका भारी नुकसान होगा। क्योंकि, महत्वपूर्ण उड़ानें दिन में ही हैं।

सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर एयरलाइंस अब अपनी दिन की उड़ानों को रात में शिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं। जबकि कई उड़ानों को कम भी कर देने की संभावना है। इसमें इंडिगो अपनी 12 उड़ानें रद्द भी कर सकता है। इंडिगो की सबसे अधिक 43 फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट से हैं। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से मंजूरी मिलने पर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

कानपुर एयरपोर्ट को मिलेगा इसका लाभ –

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया, दिन में लैंडिंग और टेकऑफ बंद होने से लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या काफी कम हो जाएगी। ऐसे में कई उड़ानें निरस्त भी की जा सकती हैं। दिन में लखनऊ एयरपोर्ट बंद रहने से इसका फायदा कानपुर एयरपोर्ट को जरूर मिलेगा। यात्रियों को देखते हुए कानपुर एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस दौरान लखनऊ एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या कम होने की वजह से किराया भी बढ़ाया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें