
दतिया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को दतिया पहुंचे। यहां उन्हाेंने प्रसिद्ध श्री पीतांबरा पीठ में मां बगलामुखी के दर्शन किए। उन्होंने वन खंडेश्वर महादेव का अभिषेक किया और धूमावती माता को दंडवत प्रणाम किया। उनके आगमन की खबर सुनकर सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंच गए।
मां बगलामुखी देवी के दर्शन और पीठ परिसर स्थित प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक कर उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दाैरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, “मैं जब भी यहां से निकलता हूं माता भगवती से आशीर्वाद जरूर लेता हूं, माता की मुझ पर कृपा भी है। मैंने मां पीतांबरा से भारत को हिंदू राष्ट्र बनने की प्रार्थना की है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर चिंता जताई।” उन्होंने कहा, “मुर्शिदाबाद के हिंदुओं का पलायन रुके, इसके लिए मां भगवती से प्रार्थना की है। हिंदुओं का अपने ही देश में घर छोड़कर भागना दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर हिंदू एकजुट न हुआ तो यहां भी बांग्लादेश जैसे हालात बन जाएंगे।”
धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि कश्मीर फाइल्स और बांग्लादेश में जो अत्याचार देखें है उसका लाइव प्रसारण पश्चिम बंगाल में चल रहा है। मुर्शिदाबाद में हिंदू मंदिर और बेटियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर घटना वहां की सरकार की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। विशेष रूप से इस विषय को समझना चाहिए और धरातल पर उतर कर हिंदुओं की मदद वहां की सरकार को करना चाहिए।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री झांसी से सड़क मार्ग द्वारा दतिया पहुंचे थे। वे सुबह करीब 11:15 बजे पीतांबरा पीठ पहुंचे और दर्शन के बाद ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।