दरियागंज पुलिस ने 36 घंटे में मोबाइल स्नैचिंग का सुलझाया मामला

नई दिल्ली। दरियागंज थाना पुलिस ने महज़ 36 घंटे के भीतर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिकायतकर्ता का छीना हुआ सैमसंग S22 अल्ट्रा मोबाइल बरामद कर लिया और वारदात में इस्तेमाल की गई रॉयल एनफ़ील्ड हंटर मोटरसाइकिल भी ज़ब्त कर ली।

27 सितंबर को शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि जब वह ऑटो से प्रगति मैदान से कश्मीरी गेट जा रहा था, तभी शांति वन के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और ग़ाता मस्जिद रोड की तरफ़ भाग गए। इस पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसएचओ दरियागंज की देखरेख और एसीपी दरियागंज के पर्यवेक्षण में एसआई संजय, एचसी महावीर और कांस्टेबल जयंती की टीम बनाई गई। टीम ने 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच में सामने आया कि बदमाश लाल रंग की बाइक पर थे और उनकी गतिविधि संजीवन हॉस्पिटल, अंसारी रोड और दिल्ली गेट तक ट्रेस की गई।

इसके बाद पुलिस ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान की। गहन निगरानी के बाद मिंटो रोड इलाके से दोनों आरोपियों अहद उर्फ अड्डू (19) और नसीमुद्दीन उर्फ राजा (21), दोनों निवासी माता सुंदरी रोड, को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की और बताया कि वह जल्दी पैसे कमाने और खर्चे पूरे करने के लिए स्नैचिंग करते थे। छीना गया मोबाइल आरोपी नसीमुद्दीन के घर से बरामद हुआ। बाइक उसके बड़े भाई के नाम पर पाई गई। दोनों ही आरोपी स्कूल छोड़ चुके हैं और बेरोज़गार हैं।

दरियागंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि सीसीटीवी, तकनीकी निगरानी और मानवीय खुफ़िया जानकारी की मदद से सड़क अपराधों पर काबू पाया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें