दुस्साहस: दिनदहाड़े गोली मारकर चाचा-भतीजे की हत्या, हमलावरों ने रास्ते में रोका… पीठ-सीने में मारी 4 गोलियां

  • गांव में दहशत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

फरीदपुर। बरेली गुरुवार सुबह अपराधियों ने दुस्साहस की हदें पार कर दीं। फरीदपुर थाना क्षेत्र के घारमपुर गांव में दिनदहाड़े खेत की रखवाली करने जा रहे चाचा-भतीजे को गोलियों से भून डाला। हमलावरों ने पहले उन्हें घेरा और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

मृतकों की पहचान दौलत खां (55) और उनके भतीजे रईस खां (26) के रूप में हुई है। दोनों बाइक से खेत की ओर जा रहे थे, जब हथियारबंद बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। दौलत खां को पीठ में दो गोलियां लगीं, जबकि रईस खां के सीने और कंधे में गोली मारी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ फरीदपुर और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह दोहरे हत्याकांड की जड़ पुरानी रंजिश है। वर्ष 2019 में गांव के नन्हे मिस्त्री और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गई थी, जिसमें दौलत खां नामजद आरोपी था। तब से ही दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद की आग ने गुरुवार को दौलत खां और रईस खां की जान ले ली।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दौलत खां और रईस खां जैसे ही बुखारा रोड स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी के रास्ते अपने खेतों की ओर बढ़े, तभी कई बाइक पर सवार होकर हमलावर वहां पहुंचे। उन्होंने असलहे लहराते हुए दोनों को घेर लिया। इससे पहले कि चाचा-भतीजा कुछ समझ पाते, हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।गोली लगने के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े। रईस खां ने कुछ देर तक तड़पते हुए बचने की कोशिश की, लेकिन अधिक खून बहने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दिनदहाड़े हुए इस डबल मर्डर से गांव में दहशत का माहौल है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। दौलत खां के बेटे ने रोते हुए बताया, “हमारे पिता को बेवजह मारा गया। सात साल पुराना विवाद अब तक चल रहा था, लेकिन हमें नहीं लगा था कि वे इतनी बेरहमी से हमला कर देंगे। हम चाहते हैं कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।”

रईस खां के भाई ने भी पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि पहले भी उन्हें धमकियां मिल रही थीं, लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि हमला इस कदर घातक होगा।वारदात के बाद पुलिस ने गांव में पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, हमलावरों की सही पहचान अब तक नहीं हो सकी है। गांववालों ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले कई बाइक सवार लोगों को तेजी से निकलते हुए देखा था। फिलहाल, पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। टीम ने खून के निशान, कारतूस के खोल और अन्य सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमलावरों ने किस तरह की बंदूक का इस्तेमाल किया था और गोलियां कितनी दूरी से चलाई गई थीं।

“हमारी प्राथमिक जांच में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है। हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ है, इसका पता लगाने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

एसएसपी, अनुराग आर्य

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई