Rahul Gandhi on Ambedkar Hostel: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दरभंगा पहुंचे, जहां उन्हें एनएसयूआई के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम में भाग लेने का प्रयास था। इस दौरान वह अंबेडकर हॉस्टल में छात्राओं के साथ संवाद करने की इच्छा जता रहे थे। जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी और कार्यक्रम को रोक दिया। प्रशासन ने अचानक ही अंबेडकर हॉस्टल में धारा 144 लागू कर दी, जिससे कार्यक्रम को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।
राहुल गांधी ने कार्यक्रम की अनुमति न मिलने पर काफिले को छोड़कर पैदल ही कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ना शुरू किया। रास्ते में वह सड़क किनारे खड़े लोगों से हाथ मिलाते हुए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। उनका कहना था कि सरकार उनके ऊपर 24 घंटे अत्याचार कर रही है और उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है। राहुल गांधी ने पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के खिलाफ किए जाने वाले षड्यंत्र का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर जातिगत जनगणना सही ढंग से न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश की सरकार सिर्फ 5 से 10 प्रतिशत लोगों के हितों की बात कर रही है और गरीबों का शोषण हो रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि वह अंबेडकर छात्रावास पहुंचकर अपना कार्यक्रम हर हाल में करेंगे। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रशासन और नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस का कहना था कि उनका कार्यक्रम अंबेडकर छात्रावास में होना तय था, लेकिन प्रशासन ने रोक लगा दी है। बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भी कहा कि वे हर हाल में अंबेडकर छात्रावास जाएंगे और सरकार के दबाव में ऐसा किया जा रहा है।
वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन ने तर्क दिया कि उन्हें टाउन हॉल में कार्यक्रम की अनुमति दी गई है। लहेरियासराय थाना के सर्किल इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू है और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।
यह भी पढ़े : बरेली : जमीन की कीमतों का खेल, पुलिस-लेखपाल की गठजोड़ से भूमाफिया हो रहे मालामाल