प्रतिभा समारोह में दानिश अंसारी का हमला: सपा आधुनिक भारत के अंग्रेज, मस्जिदों में राजनीति बर्दाश्त नहीं

बरेली : प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य मंत्री दानिश अंसारी शनिवार को बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने एबीवीपी द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा लिया और 10वीं-12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने मंच से समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला कि सपा का एजेंडा गुमराह करो, राज करो पर आधारित है।

समारोह के दौरान मंत्री अंसारी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि प्रदेश में 26 हजार प्राइमरी स्कूल बंद हो गए हैं और शराब की दुकानें बढ़ गई हैं।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दानिश अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एजेंडा ही रहा है नकारात्मक राजनीति करना। सपा हमेशा समाज को बांटने और भटकाने का काम करती है। पहले अंग्रेज कहते थे फूट डालो और राज करो, आधुनिक भारत के अंग्रेज समाजवादी पार्टी के नेता हैं। आज के समय में यही काम समाजवादी पार्टी कर रही है। उनके नेता भ्रम फैलाओ और राजनीति करो की नीति पर चल रहे हैं।

मस्जिदों में मीटिंग पर जताई आपत्ति, बोले- मैं भी मुसलमान हूं
दिल्ली में सपा नेताओं द्वारा मस्जिद में मीटिंग करने पर भी दानिश अंसारी ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा मैं खुद एक मुस्लिम हूं। मस्जिदों का इस्तेमाल इबादत के लिए होता है, राजनीति के लिए नहीं। मैं भी मस्जिद में जाता हूं, नमाज पढ़ता हूं, लेकिन वहां कोई सियासी एजेंडा नहीं होना चाहिए। जिस किसी ने मस्जिद में मीटिंग ऑर्गनाइज की है, उसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

दानिश अंसारी ने सपा पर आरोप लगाया कि उसने मुसलमानों को केवल बरगलाने और इस्तेमाल करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राष्ट्रहित में काम किया
राज्य मंत्री दानिश अंसारी ने मौलाना तौकीर रज़ा पर भी निशाना साधा। उन्होंने एबीवीपी और आरएसएस की तारीफ करते हुए कहा कि “इन संगठनों ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा है। ये संगठन समाज में राष्ट्रीय चेतना जगाने का काम करते हैं, जिसे कुछ वर्ग पसंद नहीं करते और भ्रामक बयानबाजी करते हैं।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देश को जोड़ने वाली विचारधारा को पहचानें और उसी के साथ आगे बढ़ें।

प्रतिभा सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में मेधावी छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक और शिक्षाविद मौजूद रहे। मंच से एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कहा कि
हमारा लक्ष्य सिर्फ अंक देने या लेने तक सीमित नहीं है, हम युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी भरना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:
कासगंज : बकरियों को चराने गई 10 वर्षीय नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म
https://bhaskardigital.com/kasganj-a-youth-raped-a-10-year-old-minor/

भगवान राम की नगरी अयोध्या : एक बार फिर हुई शर्मसार, बुजुर्ग महिला को परिजनों नें छोड़ा सड़क किनारे हुई मौत
https://bhaskardigital.com/ayodhya-the-city-of-lord-ram-shamed-once/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें