कांवड़ मार्ग पर खतरे की यात्रा, पालिका की लापरवाही शिवभक्तों पर भारी

बिलग्राम, हरदोई। नगर पालिका प्रशासन बिलग्राम की नागरिक सुविधाएं और बदहाल हो रही हैं। दिख रहा है। नगर पालिका कांवड़ यात्रा जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन में भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने में नाकाम रही है।
मुख्य चौराहा व बस स्टैंड स्थित पालिका नाले पर पड़ा पत्थर पूरी तरह टूट चुका है, जिससे शिवभक्तों से लेकर आमजन तक हर समय जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। वास्तविक स्थलीय समस्याएं जैसे टूटी सड़कें, खुले नाले, और खतरनाक गड्ढे उनकी नजरों से ओझल हैं। नगर के नागरिकों में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि शिवभक्तों की आस्था और सुरक्षा दोनों से खिलवाड़ किया जा रहा है। चर्चा का विषय यह भी बना हुआ है कि क्या पालिका प्रशासन की टीम सिर्फ दिखावटी कार्रवाई में जुटी है या वाकई जनहित को लेकर गंभीर भी है ??

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत