मंडी–कुल्लू हाईवे पर खतरा, डयोड में 20 फुट सड़क धंसी

पंडोह (मंडी)। भारी बारिश के बीच चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी–कुल्लू के बीच लगातार भूस्खलन और सड़क धंसने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सबसे गंभीर स्थिति पंडोह डैम से आगे डयोड में है, जहां करीब 15 से 20 फुट तक सड़क धंस गई

वीरवार दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक मरम्मत कार्य चला, जिसके चलते इस दौरान यातायात पूरी तरह बंद रहा। भारी वाहनों की आवाजाही से डयोड में सड़क पर दलदल जैसी स्थिति बन जाती है, जिससे सड़क की हालत और बिगड़ रही है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता प्रवीण तलवार ने बताया कि विभाग की टीमें मौके पर लगातार मरम्मत कार्य में जुटी हैं।

कैंची मोड़ और जेएनवी पर रोके जाएंगे वाहन

मंडी के एएसपी सचिन हीरेमठ ने यात्रियों से अपील की है कि जाम की स्थिति में धैर्य बनाए रखें और ओवरटेक न करें। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ से बचने के लिए अब वाहन पंडोह डैम से आगे कैंची मोड़ और सियोगी जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के पास ही रोके जाएंगे। इससे पंडोह बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

दोनों दिशाओं में वन-वे ट्रैफिक बहाल

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी दी कि मंडी–कुल्लू मार्ग पर दोनों दिशाओं के लिए वन-वे ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि केवल जरूरी कार्य होने पर ही इस मार्ग पर सफर करें और यात्रा शुरू करने से पहले मौसम व सड़क की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें