लहरपुर नगर में नाला निर्माण से जलभराव की समस्या बढ़ने का खतरा

लहरपुर सीतापुर। लहरपुर नगर में पानी निकासी को लेकर पालिका प्रशासन के द्वारा नाला निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस नाला निर्माण कार्य में नगर के मोहल्ला बहलोलपुर, कटरा, नई आबादी, लोखरियापुर, आजाद नगर, शहर बाजार समेत कई मोहल्लों का पानी शहर बाजार से होते हुए गुरखेत बाजार पुलिया में मिलाया जा रहा है लेकिन उससे भी हैरान करने वाली बात यह है कि जब उन क्षेत्रों का पानी इससे पहले कभी इधर नहीं आता था तब भी इंद्रानगर, भुलनपुर, गुरखेत बाजार, मीरा टोला समेत अन्य मोहल्लों में जलभराव की बड़ी समस्या उत्पन्न होती है लेकिन उसके बाद अब नए सिरे से कई मोहल्ले का पानी इधर लाया जाएगा तब स्थिति क्या होगी इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल होगा तस्वीरो में आप साफ तौर पर देख पा रहे हैं कि यह तस्वीर लहरपुर नगर के मोहल्ला इंदिरा नगर की है जहां बारिश के दिनों में जल भराव की बड़ी समस्या उत्पन्न होती है और इस जल भराव में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी खड़े होकर जलभराव की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बारिश के दिनों में इंदिरा नगर, मीरा टोला, गुरखेत बाजार, भूलनपुर, समेत अन्य कई मोहल्लों का पानी निकालना ही मुश्किल साबित होता है अब ऐसे में नए सिरे से कुछ इलाकों का पानी लाकर इधर जोड़ा जाएगा तब की दिशा में यह स्थित कहां तक उचित होगी इस बात का अंदाज पालिका प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी लगा सकते हैं।
कटरा, आजाद नगर, कटरा नई आबादी, लोखरियापुर आशिक, शहर बाजार, बहलोलपुर, चौधरी मार्केट समेत अन्य कई इलाकों का पानी पहले दूसरी तरफ जाता था अब नए सिरे से पालिका प्रशासन के द्वारा नाला निर्माण कार्य करवाया जा रहा है और इसका पानी गुरखेत बाजार के पास बनी पुलिया से जोड़ा जा रहा है जिसके चलते इंदिरानगर, गुरखेत बाजार, भूलनपुर, मीरा टोला समेत अन्य कई मोहल्ले में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। बारिश के दिनों में पहले भी यहां पर जल भराव हुआ करता था और अब यदि दूसरे मोहल्लों का पानी यहां पर जोड़ा जाएगा तो और अधिक जल भराव की समस्या उत्पन्न होगी। ये सभी मोहल्ले पहले से ही नीचे इलाकों में है और यहां सभी गरीब बस्ती हैं जिससे इनके सामने भविष्य में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा