‘दंगल गर्ल’ सुहानी भटनागर ने दुनिया को कहा अलविदा

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में उनकी छोटी बेटी बबीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का निधन हो गया है। बता दे कि एक्ट्रेस की उम्र महज 19 साल थी। उनके निधन से मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। अभी उन्होंने अपना करियर बनाने की ओर पहला कदम रखा ही था और ऐसे में उनकी मौत कि खबर ने उनके फैंस को बड़ा सदमा दिया है।

सुहानी ने फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की छोटी बेटी जूनियर बबीता फोगाट का किरदार निभाया था. बताया जा रहा है कुछ समय पहले ही सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। और इलाज के दौरान उन्होंने जो दवाएं लीं, उसके कारण सुहानी के शरीर में इंफेक्शन हो गया था। वह लम्बे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं। और आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया, सुहानी का अंतिम संस्कार फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित अजरौंदा श्मशान घाट पर किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई