
MP : दमोह जिले में एसआईआर सर्वे में लगे बीएलओ लगातार हादसों का शिकार हो रहे हैं। मंगलवार को पटेरा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की टक्कर से तीन बीएलओ घायल हो गए, जबकि एक बीएलओ को अचानक सीने में दर्द होने पर जिला अस्पताल लाया गया। चारों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
जानकारी मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर मंगलवार देर रात अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की सलाह दी और अस्पताल स्टाफ को उचित देखभाल के निर्देश दिए।
हाल ही में दो बीएलओ की मौत हो चुकी है, जिसके बाद फिर ये हादसा होने से सर्वे में लगे कर्मचारियों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है। विपक्ष भी लगातार बीएलओ की हो रही मौतों और दुर्घटनाओं पर राज्य सरकार से जवाब मांग रहा है।
कैसे हुआ हादसा?
बीएलओ चंद्रभान अहिरवार के चाचा नोमन लाल अहिरवार के मुताबिक, चंद्रभान बर्रट गांव में प्राथमिक शिक्षक हैं और वर्तमान में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। एसआईआर सर्वे के दौरान वे बाइक से जा रहे थे तभी कुंडलपुर-फतेहपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने अचानक वाहन रोक दिया। बाइक ट्रैक्टर से टकराई और चंद्रभान गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने उन्हें पटेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनके हाथ में फ्रैक्चर और पैर में गंभीर चोट है। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर खोज शुरू कर दी है।
कलेक्टर कोचर ने कहा कि सभी बीएलओ सुरक्षित हैं और उनके लिए अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि सर्वे के दौरान सावधानी बरतें और स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न करें।














