डेमियन मार्टिन की सेहत में बड़ा सुधार, कोमा से बाहर आए, परिवार ने बताया चमत्कार

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डेमियन मार्टिन की सेहत को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है। 54 साल के मार्टिन को हाल ही में मेनिन्जाइटिस के कारण ब्रिस्बेन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें कृत्रिम कोमा में रखा गया था। अब वह कोमा से बाहर आ चुके हैं और बात भी कर पा रहे हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने बताया कि मार्टिन की रिकवरी उम्मीद से कहीं तेजी से हुई है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने इसे चमत्कार करार दिया है। हालात इतने सकारात्मक हैं कि डॉक्टर उन्हें जल्द ही ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट करने की उम्मीद कर रहे हैं।

मार्टिन की बीमारी की खबर से पूरी क्रिकेट दुनिया में चिंता फैल गई थी। मेनिन्जाइटिस दिमाग और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली झिल्लियों में गंभीर सूजन है, जो जानलेवा भी हो सकती है। गिलक्रिस्ट ने बताया कि वह लगातार मार्टिन के परिवार के संपर्क में हैं और क्रिकेट समुदाय से मिल रहे समर्थन ने परिवार को भावुक कर दिया है।

डेमियन मार्टिन ने 1992 से 2006 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट और 208 ODI मुकाबले खेले। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 4406 रन हैं, जबकि ODI में 5346 रन। उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें : जिस देश में खिलाड़ी आगे होते हैं, वह देश सर्वोच्च शिखर की तरफ अग्रसर होता हैः ब्रजेश पाठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें