बाबा साहेब पर अभद्र टिप्पणी से भड़का दलित समाज , दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, चार घायल

  • दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, चार घायल
  • सदर इंस्पेक्टर पर एक पक्षीय कार्रवाई को लेकर आजाद समाज पार्टी में आक्रोश
  • डाँ.भीमराम आंबेडकर पार्क पर धरने पर बैठे कार्यकर्ता, कोतवाल पर उठाई कार्रवाई की मांग

कासगंज : डाँ.भीमराम आंबेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने से दो पक्षो में लाठी डंडे चल गए। जिसमें दोनों पक्षों के चार लोगो के घायल होने की खबर है। आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ ने इंस्पेक्टर लोकेश भाटी पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगाकर आंबेडकर पार्क में धरने पर बैठ गए। कोतवाल मुर्दाबाद के नारे लगाए। हालांकि इस मामले में पुलिस को दोनों ओर से तहरीर मिली है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव टीकमपुरा निवासी दुष्यंत कुमार ने बताया नागेंद्र ठाकुर ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर बाबा साहेब डाँ. आंबेडकर के खिलाफ गाली गलौज लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिससे बाबा साहेब के अनुयाई भड़क गए। भड़काऊ पोस्ट को देखकर लोग नागेन्द्र के भाई विजय की दुकान पर पहुंच गए। पोस्ट डिलीट कराने के आग्रह किया, तो नागेन्द्र, विजय, मनोज ने लाठी डंडा लेकर मारपीट और जाति सूचक गाली गलौज कर दी। जिससे वह घायल भी हो गए। वहीं दूसरी ओर से विजय ने तहरीर देकर बताया कि वह दुकान पर बैठे थे, तभी दुष्यंत,संदीप, अरूण,आयुष, शिवा, अंगद,विजय विशाल, वीरपाल एकराय मशवरा होकर आ गए। जिन्होंने मारपीट कर दी। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। दोनों ओर पुलिस को तहरीर दी गई, लेकिन दलित समाज के युवकों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगा दिया । उनका कहना है कि वह पुलिस के पास पहुंचे तो इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने कोतवाली से भगा दिया। आरोप है कि जाति सूचक गालियां दी। इसके विरोध में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष विशाल जाटव सहित दर्जनों कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने डाँ. भीमराव आंबेडकर पार्क सोरों गेट पर धरना शुरू कर दिया। कोतवाल मुर्दाबाद के नारे लगाए। उनका कहना था कि कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी,अन्यथा वह धरना देकर उग्र आंदोलन भी करेंगे।

दो सीओ सहित कई थानो का पहुंचा पुलिस फोर्स

आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्क में धरना प्रदर्शन करने पहुंच गए।और उन्होंने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन की खबर सुनते ही कासगंज और सहावर सीओ के साथ कई थानो का पुलिस फोर्स पहुंच गया। सीओ आंचल चौहान और सहावर शाहिदा नसरीन ने प्रदर्शन कारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की जिद पर अडे रहे। बाद मैं दो बजे के पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किए जाने और विधिक कार्रवाई किए जाने के बाद आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ का ग़ुस्सा शांत हुआ और उन्होंने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

मोहनपुरा गांव में दो पक्षों के मध्य विवाद हो गया था। एक पक्ष के लोगो ने इंस्पेक्टर लोकेश भाटी पर एक पक्ष की सुनवाई करने का आरोप लगाया था। जिससे लोग धरने पर बैठे गए थे। उनको समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया गया है। दोनों की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जाएंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर