‘दैनिक भास्कर’ समाज और देश में बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित करना चाहता है। हम चाहते हैं कि विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले समाजसेवियों, उद्यमियों, संस्थाओं, कंपनियों के कामों पर रोशनी डाली जाए। लोगों को बताया जाए कि आपने आज जो मुकाम पाया है, उसके पीछे कितने संघर्ष, तपस्या और धैर्य की पूंजी लगी है। हमारा इरादा नौजवान पीढ़ी को प्रेरित करना है। ताकि वो जान सकें कि कुछ बड़ा करने के लिए कोई शार्टकट नहीं होता। हम इस मुहिम में विद्यालयों, चिकित्सकों, अधिकारियों और वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ेंगे और जोड़ेंगे। आपका काम, आपकी कुशलता और आपका अनुभव देश व समाज के लिए बड़ा योगदान दे सकता है। क्या आप तैयार हैं…? तो आइये हमारे साथ।
दैनिक भास्कर की इस मुहिम से जुड़ने के लिए हमारे लैंडलाइन नंबर पर सपंर्क करें या हमारे व्हाट्सएप नंबर +91 88968 86888 पर मैसेज करें।