
भास्कर ब्यूरो
बरेली। बहुप्रतीक्षित सीएम ग्रिड योजना का कार्य अव्यवस्था और लापरवाही का शिकार हो रहा था।, जिससे शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बिना उचित प्लानिंग के की जा रही खोदाई से जल आपूर्ति बाधित हो गई। सड़कों पर खतरनाक गड्ढे बन गए और जलभराव से हादसों का खतरा बढ़ गया।
दैनिक भास्कर की रिपोर्टिंग ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया। खबर प्रकाशित होते ही नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने तत्काल एक्शन लिया और मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। अधिकारियों और ठेकेदारों को फटकार लगाते हुए उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

बता दें कि सीएम ग्रिड योजना के तहत बरेली में सड़कों को आधुनिक बनाने की योजना है, लेकिन ठेकेदारों और कार्यदायी एजेंसियों की मनमानी से यह योजना अव्यवस्था का पर्याय बन गई थी। गुरुवार को एकता नगर में खुदाई के दौरान मुख्य पाइपलाइन फट गई। जिससे पानी की भारी किल्लत हो गई और गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया। नगरायुक्त ने खोदाई के दौरान पाइपलाइन और सीवर लाइन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलग से मॉनिटरिंग टीम गठित करने का निर्देश। और जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पाइपलाइनों की मरम्मत और बाधित जल आपूर्ति बहाल करने को कहा।

इसके अलावा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की सख्त निगरानी का आदेश दिया। यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए बेहतर प्लानिंग और वैकल्पिक रास्तों का प्रबंध के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार बिना किसी ठोस योजना के मनमाने ढंग से खुदाई कर रहे थे। जल आपूर्ति ठप होने से लोग बेहाल हो गए थे, लेकिन शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया। हमारी शिकायतों को नगर निगम ने नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब अखबार में खबर छपी, तब जाकर अधिकारी हरकत में आए।