18 वर्ष पूर्व बस को लूटने वाला डकैत हुआ गिरफ्तार: पहचान बदलकर पंजाब के पटियाला में रह रहा था अभियुक्त

  • 25,000 का इनामिया था गिरफ्तार अभियुक्त
  • संदना थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीतापुर। बीते 18 वर्षो से फरार चल रहा एक डकैत को पुलिस ने पकड़ा है। उस पर 25 हजार का इनाम भी रखा हुआ था। उक्त अपराधी ने थाना संदना क्षेत्र में जा रही बस को रोकर उसे लूटा था। तब से वह फरार चल रहा था और पहचान बदलकर पंजाब के पटियाला में रह रहा था। थाना संदना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देश पर पुलिस थाना संदना सक्रिय भूमिका निभा रही है। थाना संदना व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 25,000 रुपये के इनामिया शातिर अपराधी झब्बू उर्फ जलजला पुत्र रामसहाय पासी नि.भानपुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर को पंजाब राज्य के पटियाला शहर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त झब्बू उर्फ जलजला उपरोक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है, जो थाना संदना पर पंजीकृत मुकदमा में लगभग 18 वर्षों से वांछित फरार चल रहा था। अभियुक्त थाना कमलापुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी नं0-4186। भी है।

इसके विरुद्ध पूर्व में डकैती, लूट, चोरी, नकबजनी, दंगा, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्र आदि जैसे अपराधों के संबंध में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त थाना क्षेत्र संदना में 08.11.2007 को सिंधौली मिश्रिख मार्ग पर स्थित भरौना के पास बस को रोककर अपने साथियो के साथ डकैती का जघन्य अपराध कारित किया था तथा घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उपरोक्त अपराधी ने न ही अभी तक न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण ही किया था।

जिसके कारण वर्तमान पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त डकैत अपराधी की गिरफ्तारी हेतु इनाम की धनराशि बढाकर 25,000 रूपये की गयी थी। यह अपराधी अपनी पहचान छिपाकर पंजाब के पटियाला शहर में रह रहा था। सटीक सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित कर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी पटियाला शहर से दि0 04/05 अप्रैल 2025 की रात्रि में की गयी है। अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर