दबंगो का कहर तीन सगे भाइयो समेत चार पर मुकदमा दर्ज

क़ुतुब अंसारी 
जरवल ( बहराइच ) तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों पर गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है अब तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है
कैसरगंज थानाक्षेत्र के खानेहटा गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने घर में घुसकर महिलाओं को मारा पीटा और घर में रखा सामान लूट लिया,जाते समय माचिस निकालकर घर के बगल रखे छप्पर में आग लगा दी। गांव वालों ने मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है ।कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खनेहटा कुर्मिनपुरवा निवासी संगीता पत्नी नानमून ने कैसरगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मैं अपनी बहू मनीषा के साथ दोपहर लगभग 3:00 बजे दरवाजे पर गेहूं साफ कर रही थी, तभी विपक्षी अशोक कुमार, प्रमोद कुमार ,विवेक कुमार पुत्र गण रामसिंह तथा राम नरेश पुत्र मनोहर निवासी गौसपुर करनैलगंज जनपद गोंडा ने पहुंचकर प्रार्थिनी को मारने लगे।
जब प्रार्थनी और उसकी बहू घर के अंदर भागे तो मारने के लिए दौड़ा लिए।विपक्षी गण हम लोगों पर हमला और हो गए घर के बगल रखे छप्पर में आग लगा दी। जिसमें रखा पचास हजार की नगदी व कीमती सामान जलकर राख हो गया।जो सामान बचा, उसे तोडा-फोडा और नष्ट कर दिया। जाते समय माचिस निकालकर घर के सामने इकट्ठा धान की पकी फसल को जला दिया।शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोगों के आने पर गाली गुप्ता और जानमाल की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने संगीता की तहरीर पर आइपीसी की धारा 323, 504, 506 ,352, 427, 435 मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक आरोपी को हिरासत में लेकर  पूछताछ की जा रही है,  जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें