
लखनऊ : 3 जनवरी 2026 वास्तुविदों एवं भवन निर्माण उद्योग से जुड़े पेशेवरों के लिए डी.सी. थापर ट्रॉफी मेगा स्पोर्ट्स इवेंट का औपचारिक शुभारंभ आज किया गया। यह आयोजन 4 जनवरी को बीबीडी विश्वविद्यालय स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत आठ टीमें प्रतिष्ठित डी.सी. थापर ट्रॉफी के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेंगी। क्रिकेट के अतिरिक्त टेबल टेनिस, शतरंज, कैरम एवं सुडोकू जैसी इनडोर खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इस बहु-खेल आयोजन में 500 से अधिक वास्तुविदों एवं भवन उद्योग से जुड़े पेशेवरों की भागीदारी अपेक्षित है, जिससे यह आयोजन क्षेत्र के सबसे बड़े पेशेवर खेल आयोजनों में से एक होगा।
इस आयोजन का संचालन आयोजन समिति के अध्यक्ष – आर्किटेक्ट केशव कुमार एवं आर्किटेक्ट अजय बहल के नेतृत्व में किया जा रहा है।
इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में सात प्रतिष्ठित पेशेवर संस्थाएं भाग ले रही हैं:
- लखनऊ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (IIA) – यूपी चैप्टर
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स (IIID) – लखनऊ रीजनल चैप्टर
- इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स, इंडिया (ITPI)
- इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन (IPA)
- यंग आर्किटेक्ट्स क्लब एसोसिएशन
- फोरम ऑफ वूमन आर्किटेक्ट्स
शुभारंभ समारोह में लखनऊ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आर्किटेक्ट प्रशांत पाल सिंह सहित आर्किटेक्ट रिपुंजय पटेल, आर्किटेक्ट देवेश मणि, आर्किटेक्ट आशुतोष वर्मा, आर्किटेक्ट अवनीश, आर्किटेक्ट अविरल, आर्किटेक्ट विशाल एवं आर्किटेक्ट संदीप आर्किटेक्ट अनूप श्रीवास्तव एवं आर्किटेक्ट पुष्पेंद्र उपस्थित रहे।
इस आयोजन का उद्देश्य वास्तुविदों एवं संबद्ध पेशेवरों के बीच खेल भावना, आपसी सहयोग और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करना है















