500 रुपए में सिलेंडर-फ्री राशन किट दिल्ली के लिए कांग्रेस की 5 गारंटी, जानिए और भी खास बातें

नई दिल्ली  । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी कई तरह की घोषणाएं कर रही है। कांग्रेस में सरकार बनने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर और राशन किट फ्री देने का ऐलान किया है। इससे पहले भी कांग्रेस कई घोषणाएं कर चुकी है। दिल्ली चुनाव को लेकर सियासी सरगर्म तेज हो चुकी है। तमाम राजनीतिक दलों की तरफ से जनता से कई वादे किए जा रहे हैं। हर राजनीतिक दल किसी भी कीमत पर ये चुनाव जीतना चाहता है।

यही कारण है कि कई तरह की घोषणाएं की जा रही हैं। इस कड़ी में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस ने कहा कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आई तो राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को 500 रुपये में एलपीजी (घरेलू रसोई गैस) सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देगी। ये घोषणा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मीडिया से बातचीत के दौरान की है। रेवंत रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस अगर दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह अपनी पांच गारंटी पूरी करेगी।

कांग्रेस ने छह जनवरी को अपनी प्यारी दीदी योजना की घोषणा की थी। जिसमें सत्ता में आने पर दिल्ली की महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया। पार्टी ने आठ जनवरी को जीवन रक्षा योजना की घोषणा की, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें